सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- रुन्नीसैदपुर/परसौनी, हिन्दुस्तान टीम। गाढ़ा थाना क्षेत्र की मानिकचौक दक्षिणी पंचायत स्थित चकवा मोड़ के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी व एक जख्मी हो गया। तीनों दोस्त एक बाइक से गणेश पूजा देखने के लिए बेनीपुर से चकवा गांव जा रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकराने के कारण हादसा हुआ है। इसके बाद तीनों सड़क किनारे झाड़ियों में बाइक सहित जा गिरे। सुबह में घरों से निकले लोगों ने तीन युवकों को सड़क किनारे झाड़ियों में देखा। गाढ़ा थाने की पुलिस ने सभी को बाहर निकाला, जिनमें दो की मौत हो चुकी थी। इधर, परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त शनिवार रात बेनीपुर से चकवा गांव गणेश पूजा देखने निकले थे। सुबह गाढ़...