बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- नगर में गुरुवार को दोपहर भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा का शुभारंभ सुभाष चंद ने फीता काट कर किया। इसी के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। आचार्य सुरेश कुमार शास्त्री ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंत्र उच्चारण के साथ गणेश की पूजा की। इसके बाद नगर के विभिन्न मार्गों से होकर यथावत स्थान पर संपन्न हुई। कमेटी के अध्यक्ष टीटू पंडित, महामंत्री प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष अतीशपाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद शाम को 8 बजे करीब रामलीला महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ हो गया। कमेटी के महामंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि दानपुर में रामलीला पिछले 55 वर्षों से होती आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...