गौरीगंज, अगस्त 25 -- अमेठी। बुधवार से शुरू होने वाली गणेश पूजा के लिए कस्बों में पंडाल सजाए जा रहे हैं। बरसात को देखते हुए आयोजक पानी से बचाव के उपाय कर रहे हैं। अमेठी कस्बे में कोतवाली के पास गणेश पूजा समिति पंडाल बना रही है। समिति के अध्यक्ष मेनन अग्रवाल ने बताया कि तीन वर्ष से वे गणेश भगवान की पार्थिव पूजा कर रहे हैं। इस बार वे सुल्तानपुर से भगवान गणेश की मूर्ति ले आएंगे। बुधवार से पूजा अर्चना शुरू होगी। संग्रामपुर थाना के अंतर्गत शुकुलपुर गांव में गणेश पूजा की जाती है। विगत वर्ष अमेठी कोतवाली क्षेत्र में पांच स्थानों पर गणेश पूजा के पंडाल बनाए गए थे। लेकिन बरसात के चलते इस बार केवल तीन स्थानों पर पंडाल बनाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक रवी कुमार सिंह ने बताया अमेठी कस्बे में मात्र एक जगह पंडाल बनाये जाने की सूचना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...