उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव। माखी के टीकादास आश्रम में सोमवार को नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ गणेश पूजन और कलश यात्रा के साथ हुआ। टीकादास मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम जूना अखाड़ा काशी विश्वनाथ के संरक्षक बृजेश पुरी की मौजूदगी में पूजन अर्चन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अन्य जिलों के महंत और आचार्य भी मौजूद रहे। इस दौरान आचार्य अंकुर मिश्रा, पंडित पुनीत मिश्रा, गोपाल बाजपेई, विशाल शुक्ला, आशीष शुक्ला, विजय अवस्थी, अमन पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...