लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के अजान कस्बे में स्थित ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव की शुरुआत हो गई। मुख्य अतिथि अजय गिरी और हैदराबाद थाना प्रभारी सुनील मलिक ने फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया और रामलीला मैदान पर बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मेला कमेटी अध्यक्ष मिट्ठनलाल शर्मा और ग्राम प्रधान विपिन यादव ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान ग्राम के संभ्रांत लोगों को भी माल्यार्पित कर सम्मानित किया गया। रामलीला महोत्सव की शुरुआत वेदिक मंत्रोच्चार और गणेश वंदना के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर की गई। ओम् राम चरित आदर्श रामलीला एवं नाट्य कला मंच, श्रीधाम अयोध्या की टीम द्वारा दिन में रामलीला का मंचन किया जाएगा, जबकि रात में नाटक पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ...