बेगुसराय, अगस्त 29 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित सोनमा पंचायत में गणेश पूजनोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों और पंडालों में उमड़ने लगी। गणपति बप्पा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आकर्षक पंडालों में भगवान श्रीगणेश की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। उन्हें फूलों और रोशनी से अलौकिक ढंग से सजाया गया है। पूरे दिन पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। गणेश पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। पूजा समिति के अध्यक्ष मुकेश पाल और सचिव गौतम कुमार पाल ने बताया कि पूजा में घर-घर से भगवान को प्रसाद चढ़ाया गया। साथ ही, कमेटी की ओर से छप्पन भोग ...