बागपत, सितम्बर 1 -- नगर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री गणेश महोत्सव युवा समिति द्वारा नगर के श्री शिव मन्दिर कश्यप चौपाल में लगे गणेश पंडाल में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जाती है। जहां महिलाएं द्वारा मंगल गीत भगवान गणेश के जयकारे लगाए। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष राजगोपाल कश्यप के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों द्वारा पांडाल में आयें अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जाता है। बताया कि गणेश विसर्जन के दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि पंडित बृजेश शर्मा, निर्मल कश्यप, आशु कश्यप, कन्हैया कश्यप, नितिन कश्यप, विनय कश्यप, आदित्य रोहिल्ला आदि सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...