मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। लदनियां में शुक्रवार रात एनएच 227 पर पुलिस पब्लिक के बीच हुई झड़प व फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने दावा किया है कि लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार महेश यादव की संलिप्तता राजनगर थाना क्षेत्र में हुई एक मामले में है। शुक्रवार शाम पथलगाढ़ा में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों एवं अपराधी के बीच अनहोनी घटना होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो महेश यादव यादव भागने लगा। इसी दौरान चेक पोस्ट पर रखे ड्रम से टकराकर अपराधी गिर गया। पीछा कर रही पुलिस लोडेड पिस्टल के साथ खजौली के महेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ बाइक पर सवार एक अन्य अपराधी भाग निकला। डीएसपी ने बताया कि अपराधी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने का लोगों ने भरसक प्रयास किया। पुलिस पर फायरिंग किया।‌ ईंट...