गोपालगंज, मई 19 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूंमर गांव में रविवार को बकरी द्वारा खेत में लगी सब्जी की फसल नुकसान पहुंचाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। सभी का इलाज फुलवरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 9 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। प्रथम पक्ष के बृज किशोर राम ने जयप्रकाश राम, उनकी पत्नी उषा देवी और दो पुत्रों पर मारपीट कर पत्नी का जेवर व पांच हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया है। वहीं, जयप्रकाश राम ने बृज किशोर राम, उनकी पत्नी, दो पुत्रों और पुत्री पर पुरानी रंजिश में मारपीट का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...