हाजीपुर, अगस्त 29 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में भगवान की मूर्ति स्थापित कर गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया गया। भव्य पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसे बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार एवं ढोल बाजा के साथ नयन संस्कार किया गया। इस दौरान गणपति बप्पा मौर्या के नारे से माहौल भक्तिमय हो गया। जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगदीशपुर मे गणेश उत्सव का आयोजन किया गया था। उद्घाटन मुखिया शिवसागर राय ने फीता काट कर किया। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश राय ने बताया की पिछले कई वर्षो से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की मेला चार सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया की गणेश भगवान के चढ़े लड्डू का डाक चार सितम्बर को होगा। जिसमे श्रद्धालु डाक लगाकर लड्डू लेंगे। इस दौरान ...