आजमगढ़, जनवरी 29 -- आजमगढ़। विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव (माघी कृष्ण चतुर्थी) सोमवार को है। गणेशजी के जन्मोत्सव को लेकर शहर के लालडिग्गी स्थित बड़ा गणेश मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई है। रात में महाआरती के बाद गणेशजी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर महिलाओं ने पुत्र की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निराजल व्रत रखा। रात में गणेशजी का पूजन-अर्चन करेंगी।बड़ा गणेश मंदिर के महंत राजेश मिश्र ने बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे भगवान गणेश के भव्य अभिषेक, श्रृंगार व आरती के बाद दर्शन-पूजन शुरू हो गया। महाआरती रात 8:40 बजे होगी। रात 11 बजे से शयन आरती उत्सव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...