संभल, अगस्त 26 -- गणेश चतुर्थी का पर्व को लेकर संभल का माहौल भक्तिमय हो गया है। बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। घर-घर गणपति विराजेंगे। मंगलवार को गणपति बप्पा के स्वागत के लिए लोग बाजारों से मूर्तियां खरीदकर घर ला रहे हैं। इस बार खास बात यह है कि आगरा से आईं सुंदर और कलात्मक गणेश प्रतिमाएं लोगों का विशेष आकर्षण बनी हुई हैं। संभल में गणेश चतुर्थी को लेकर इस बार विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों की चकाचौंध, मूर्तियों की भव्यता और लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। आगरा से आईं विशेष मूर्तियां न केवल सौंदर्य का प्रतीक हैं बल्कि इस पावन पर्व की शोभा भी बढ़ा रही हैं। शहर के तहसील रोड व मुख्य बाजार में दुकानें सज चुकी हैं। दुकानों पर मिट्टी, फाइबर और पीओपी से बनी विभिन्न आकारों की गणेश प्रतिमाएं उपलब्ध हैं। दुकानदार...