बलिया, अगस्त 29 -- नगरा। नगर के सिकन्दरपुर मार्ग पर सिद्धि विनायक पूजा समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के तीसरे दिनशुक्रवार को भंडारे का आयोजन हुआ। शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक रमेश सिंह एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान समिति की ओर से एक दर्जन अतिथियों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया। नगर में पहली बार भव्य पंडाल में गणपति भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। विधि विधान से पूजन के बाद गणपति मोरया के उदघोषों से पूरा पंडाल गूंज रहा है। तीसरे दिन गणपति भगवान के साथ ही मां गंगा की आरती की गई। इस मौके पर उमाशंकर राम,सुशील राव, समरजीत सिंह लकी सिंह, अमरिंदर सोनी बबलू बरनवाल,सचिन कुमार प्रजापति ,सूरज गुप्ता, राजू गुप्ता,बिट्टू दीपक संजय गुप्त...