गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गणेश उत्सव की रौनक से शहर गुलजार है। रविवार को नरसिंहपुर, पांडेयहाता, मिर्जापुर और घासीकटरा समेत कई पंडालों में भक्तिभाव का अनूठा नजारा देखने को मिला। कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज तो कहीं आरती की धुन से वातावरण मंत्रमुग्ध हो उठा। नरसिंहपुर में आयोजित पूर्वांचल गणपति महोत्सव में छप्पन भोग का आयोजन हुआ। खास बात यह रही कि भक्तों ने अपने-अपने घर से पकवान तैयार कर भेजे और गणपति बप्पा को अर्पित किए। बच्चों ने भी टॉफी, बिस्किट और चिप्स का भोग चढ़ाकर उत्सव में अपनी उमंग जोड़ी। पांडेयहाता व मिर्जापुर के पंडालों में श्रद्धालु लगातार 'जय गणेश देवा के जयकारे लगा रहे थे। वहीं घासीकटरा पंडाल में 108 प्रकार का भोग अर्पित कर भक्तों ने अनूठी मिसाल पेश की। आयोजकों के मुताबिक, छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भव...