औरंगाबाद, अगस्त 31 -- मदनपुर दुर्गा चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में गणेश चतुर्थी के अवसर पर महाकाल मंडली समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष ज्ञानदत्त पांडेय ने बताया कि सात दिवसीय गणेशोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूरे कार्यक्रम के दौरान "गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया" के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। हर वर्ष की भांति इस बार भी गणपति की पूजा-अर्चना के बाद सैकड़ों किलो लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारे को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। इनमें निखिल कुमार वर्मा, शशि कुमार, सुनिल कुमार, विशाल कुमार, किशोर कुमार, जीतू कुमार, विजय क...