गंगापार, सितम्बर 3 -- क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में गणेशोत्सव के छठवें दिन आरती और भजन संध्या में भक्तों की काफी भीड़ रही। बादपुर गांव, मांडा खास राजमहल मार्ग और मांडा खास के अलावा भारतगंज कस्बे के मंगलवारी बाजार में बुड्ढी मैया मंदिर के समीप आयोजित गणेशोत्सव में भी देर रात तक भजन कीर्तन चलते रहे। यहां लोकगायक प्रियदर्शन पांडेय की प्रस्तुति के दौरान काफी भीड़ रही। आयोजन समिति के डंकू केशरी, परमेश्वर गिरी, शुभम् केशरी, शिवम् केशरी, आनंद केशरी आदि ने क्षेत्रीय नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। इन सभी गणेशोत्सव पंडालों में भी मंगलवार सुबह हुई आरती में तमाम भक्त इकट्ठे हुए और गणपति बप्पा के जयकारा के साथ आरती की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...