रुडकी, दिसम्बर 15 -- रुड़की। गणेशपुर चौक पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त की वजह से आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है। समस्या से परेशान स्थानीय निवासी अंकित पाल, सुरेंद्र, दीपक शर्मा, राजीव, महेंद्र आदि ने संबंधित को इसकी शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान की टीम गणेशपुर चौक पहुंची। शनिवार को टीम ने चौक के पास क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए गड्ढे खोदे। कर्मचारी पुरे दिन पाइप लाइन को ठीक करने में जुटे रहे। देर शाम तक चार से पांच कर्मचारी काम करते रहे। इधर, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की वजह से पूरे दिन पेयजल समस्या से आसपास के लोग परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...