गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड नंबर 09 राप्तीनगर के गणेशपुरम मोहल्ले और पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल के घर के सामने गली के लोग ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं। एक साल में ठेकेदार ने सीसी सड़क बनाने का काम पूरा किया लेकिन अब इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का काम अधूरा छोड़ रखा है। मोहल्ले के महेंद्र पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा और सुदर्शन त्रिपाठी ने बताया कि ठेकेदार की पिछले एक साल से पूरा मोहल्ला मनमानी झेल रहा है। पहले सड़क बनाने का काम छोड़ कर चार माह गायब रहा। तत्कालीन मुख्य अभियंता संजय चौहान के हस्तक्षेप के उपरांत किसी तरह सड़क बनाई। अब इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने काम छोड़ रखा है। सुनील श्रीवास्तव कहते हैं कि इंटरलॉकिंग का काम नहीं होने से बारिश का पानी सड़क किनारे जम रहा है। मोहल्ले के दुर्गेश चंद्र ने बताया कि ...