देहरादून, फरवरी 16 -- देहरादून। यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत ने बताया कि यूसर्क और आईसर मोहाली के बीच विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एमओयू साइन किया गया है। जिसके तहत यूसर्क की ओर से आईसर मोहाली के संयुक्त तत्वाधान में 17 से 25 फरवरी तक गणित शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय कैंप आयोजित किया जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से आए 14 शिक्षक इसमें प्रतिभाग करने के लिए मोहाली रवाना हुए। इस दौरान डॉ राजेंद्र सिंह राणा, राजकीय इंटर कॉलेज खेतीखान चंपावत से धीरज सिंह चौहान, आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार से वंदना नेगी, राईका गंगोलीहाट से विद्या प्रसाद भट्ट, मंगोली नैनीताल से भोपाल सिंह मेहता, राइंका उप्पू टिहरी गढ़वाल से जगदंबा प्रसाद डोभाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...