छपरा, जुलाई 17 -- 30 विषय विशेषज्ञ होंगे शामिल विद्यालय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए गणित और विज्ञान विषय की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में 21 जुलाई को एक दिवसीय जिला स्तरीय एकीकरण कार्यशाला-सह-समन्वय बैठक का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा के सभागार में किया जाएगा। बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) प्रियंका रानी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इस कार्यशाला में प्रखंड व जिला स्तरीय तकनीकी समूह के कुल 30 नामित सदस्य भाग लेंगे। इसमें प्रत्येक प्रखंड से चयनित विषय विशेषज्ञ शिक्षक शामिल होंगे, जो ...