टिहरी, जुलाई 20 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी में विज्ञान एवं गणित मेले का शुभारंभ चंबा की नगर पालिकाध्यक्ष शोभनी धनौला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने वैज्ञानिक सोच रखने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनकी भूमिका अग्रणीय है। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक प्रेम सिंह रावत, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष गुरु प्रसाद उनियाल, शिक्षाविद सोबन सिंह रावत, निर्णायक रविंद्र सिंह, लोकेंद्र चमोली, बीडी कुनियाल, मनोज सकलानी, राहुल, प्रकाश, उपेंद्र, सुरजीत पुंडीर, अरुण व तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...