मुंगेर, जनवरी 17 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र टेटियाबंबर में टीएमएल मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा राय ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को सीखने में सहायता मिलती है। मेले में गणित विषय में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय तिलकारी जबकि विज्ञान में प्रथम स्थान राजकीय बुनियादी विद्यालय टेटियाबंबर ने प्राप्त किया। मेले में प्रखंड के समस्त मध्य विद्यालयों के प्रतिनिधि भाग लिए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुमित मानकर, सुनील कुमार, सुमन कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...