भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएनबी कॉलेज में आईक्यूएसी सेल और गणित विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत सोमवार को हुई। इसका विषय 'कॅरियर इन मैथमेटिक्स' रखा गया था। इस मौके पर गणित विषय के एक्सपर्ट और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गणित विषय में कॅरियर की असीम संभावनाओं के बारे में बताया। उन्हें बताया कि वे लोग किस तरह गणित में आगे जा सकते हैं। इसके लिए कई एक्सपर्ट ने विशेष क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दीपो महतो ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. दीपो महतो, पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय, डॉ. आबिद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यशाला के संयोजक डॉ. पुष्प कुमार राय जबकि आयोजन सचिव डॉ. अकलेश कुमार आक्यूएसी समन्वय...