आरा, जुलाई 5 -- आरा। शहर के एसबी कॉलेज में गणित विभाग के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों का विदाई समारोह प्राचार्य प्रो पूनम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन डॉ आदित्य कुमार आनन्द और गणित विभाग के छात्र पवन कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के स्वागत गीत से हुई। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कॉलेज का नाम रौशन करने का आह्वान किया। दर्शनशास्त्र के डॉ आरएन मिश्रा ने कहा कि सीखे हुए ज्ञान द्वारा समाज को शिक्षित करने की बात कही। कार्यक्रम में गणित विभाग के डॉ मिथिलेश कुमार गिरी, डॉ गीता कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ वेंकटेश कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ धनंजय राय, डॉ अनंत चौधरी, डॉ राधिका रमन, डॉ राकेश कुमार, डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ अशोक तिवारी, डॉ एस डी सिंह, डॉ उमेश कुमार राय ने अपन...