वाराणसी, सितम्बर 11 -- जक्खिनी (वाराणसी), संवाद। जक्खिनी स्थित पीएम श्री अभिनव विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिला विज्ञान क्लब के प्रभारी प्रभात कुमार चौरसिया ने कहा कि विद्यार्थियों में नवाचारी सोच विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राजकीय हाई स्कूल सगहर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने भी विचार रखे। कॉलेज प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 350 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में चंद्रेश और शिवा ने प्रथम, नंदिनी और आकृति ने द्वितीय, अमन तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में आयुष प्रथम, वर्षा द्वितीय, तृतीय स्थान पर विवेक कुमार रहे। सब जूनियर वर्ग में सचिन प्रथम...