जामताड़ा, दिसम्बर 23 -- गणित वाद-विवाद प्रतियोगिता में आकांक्षा बनी विजेता नाला,प्रतिनिधि। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय, नाला में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने गणित से संबंधित आकर्षक मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिमूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात गणित से संबंधित विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। गणित क्विज में सम्पा पातर, गोविन्दा बक्शी, दामोदर पाल, बालक वर्ग के गणित दौड़ में रिशु बर्णवाल, सुभदीप साधु, सुभोजित खां, बालिका वर्ग की गणित दौड़ में मंदिरा मंडल, पूर्वा राय, पूजा पाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में वर्षा मित्रा, मिनु राउथ, कुमकुम कुमारी, पूजा माझी, आकांक्षा कुमारी, महेश प...