रुडकी, दिसम्बर 24 -- शिक्षा विभाग के सहयोग में समग्र शिक्षा अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। बीआरसी सभागार ऊखीमठ में आयोजित मेले में प्रत्येक न्याय पंचायत से चयनित 20 प्रतिभाशाली नौनिहालों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए आयोजक मंडल की ओर से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दौलत सिंह बर्त्वाल ने कहा कि इस प्रकार के बाल शोध मेलों के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है। हिन्दी और गणित विषयों में हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। गणित वर्ग के परिणाम में प्रथम प्रज्ञा, द्वितीय आदर्श रासी, तृतीय राधिका देवर रही। जबकि हिन्दी वर्...