बदायूं, सितम्बर 7 -- हिंदी के पेपर ने दी राहत : वंदना बरेली से पीईटी की परीक्षा देने आई वंदना ने बताया कि जहां गणित के सवालों ने उन्हें उलझाया, वहीं हिंदी के पेपर ने उन्हें राहत दी। हिंदी के प्रश्न काफी सरल थे। जिनको हल करने में दिक्कत नहीं हुई। रीजनिंग को हल करने में कुछ दिक्कत : नीति बरेली की नीति गंगवार ने बताया कि पीईटी का उनका पेपर अच्छा हुआ। रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने में कुछ दिक्कत आई। इसी तरह सामान्य ज्ञान व अन्य विषयों के प्रश्न भी संतुलित आए। जिन्हें हल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। कुल मिलाकर पेपर अच्छा हुआ : कुलदीप एटा से पीईटी की परीक्षा में शामिल हुए कुलदीप ने बताया कि उनकी तैयारी के मुताबिक परीक्षा में प्रश्न आए। जिसके कारण प्रश्न हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। थोड़ी दिक्कत गणित के सवालों को हल करने में आई। कुल...