आजमगढ़, सितम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में पहले दिन शनिवार को 4910 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। जिले में 26 केंद्रों पर हुए इम्तिहान में पहली पाली में कुल 12096 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 9682 उपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पाली में पंजीकृत 12096 में से 9590 अभ्यर्थी उपस्थित थे। पहली पाली में 2414 और दूसरी में 2506 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा का आयोजन आज भी होगा। उधर परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार गणित के सवालों ने उलझा दिया। शेष भौतिक, रसायन विज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी का पेपर पिछली बार की तुलना में आसान था। इससे पहले एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को कक्ष में भेजा गय...