लखनऊ, सितम्बर 15 -- संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीडीएस द्वितीय और एनडीए द्वितीय की परीक्षा में गणित और सामान्य अध्ययन के सवालों ने अभ्यर्थियों को छकाया। गणित और जीएस के कई सवाल घुमावदार थे, जिन्हें हल करने में अभ्यर्थियों का काफी समय लगा। प्रश्न पत्र में अंग्रेजी के सवालों का स्तर सामान्य रहा। लखनऊ में रविवार को आयोजित एनडीए द्वितीय में 23 फीसदी और सीडीएस द्वितीय में 34 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। एनडीए की पहली बार परीक्षा देने वाले अभिषेक सिंह ने बताया कि गणित के सवाल काफी कठिन थे। इन्हें हल करने में काफल समय लग रहा था। जिसकी वजह से कई सवाल छोड़ने पड़े। दूसरी बार परीक्षा दे रहे विवेक मिश्रा ने बताया कि गणित और सामान्य अध्ययन के घुमावदार थे। सीधे तौर पर सवालों के जवाब नहीं निकल रहे थे। काफी परेशानी हुई। हालांकि अंग्रेजी के...