रांची, मई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा रविवार को शहर के तीन सेंटर पर आयोजित हुई। अरुणिमा सेंटर चुटिया, आईऑन सेंटर तुपुदाना और फ्यूचर ब्राइट सेंटर पुंदाग में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 2200 छात्र रजिस्टर्ड थे, जिसमें 92 फीसदी उपस्थिति रही। परीक्षा देनेवाले छात्रों ने बताया कि गणित और फिजिक्स के प्रश्न कठिन रहे। पहले सत्र में परीक्षा देनेवाले कुछ छात्रों ने कहा कि गणित के प्रश्न मॉडरेट थे, जबकि फिजिक्स के प्रश्न ज्यादा कठिन थे। वहीं, दूसरे सत्र में परीक्षा देनेवाले छात्रों ने बताया कि गणित के प्रश्न काफी मुश्किल थे। फिजिक्स के प्रश्न भी कठिन पूछे गए थे। दोनों सत्रों में छात्रों को अपेक्षाकृत केमिस्ट्री के प्रश्न आसान लगे। जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी करानेवाले चैंप स्वायर संस्थान के शिक्षक मनीष कुम...