विकासनगर, सितम्बर 21 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित समूह ग भर्ती परीक्षा पछुवादून के 32 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा में जनरल स्टडी और गणित के सवालों ने छात्रों को सबसे ज्यादा उलझाया, वहीं कई अभ्यर्थियों ने पेपर को आसान बताया। परीक्षा सुबह 11 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई, जो दोपहर एक बजे समाप्त हुई। परीक्षा समाप्त होते ही किसी के चेहरे पर खुशी नजर आईं तो कोई मायूसी लिए बाहर निकला। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलकर अभ्यर्थी उषा राणा, सोमेंद्र कुमार ने बताया कि जीएस (सामान्य अध्ययन) के सवालों ने उन्हें खूब घुमाया। वहीं गणित के कैल्कुलेटिव सवालों ने भी पसीना छुड़ा दिया। नैनबाग से आए अभ्यर्थी अजय रावत ने कहा, 'पेपर न तो बहुत कठिन था और न ही बहुत आसान। जिन अभ्यर्थियों ने अच्छी त...