अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-2025 एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार को नौ केंद्रों पर हुआ। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित हुईं। इनमें कुल तीन हजार 866 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। पहली पाली में 75.32 प्रतिशत, दूसरी पाली में 75.09 प्रतिशत व तृतीय पाली में मात्र 64 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि गणित और अंग्रेजी सवाल थोड़े कठिन रहे। सीडीएस परीक्षा का पहला चरण सुबह नौ बजे से 11 बजे तक और परीक्षा का दूसरा चरण दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया गया। गणित विषय चयनित करने वालों की तीसरे चरण में चार से छह बजे तक हुई। वहीं, एनडीए की परीक्षा सुबह व दोपहर की पाली में हुई। परीक्षा के लिए...