औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर स्थित अशोक इंटर स्कूल में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत गणित मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्देश्य बच्चों में बुनियादी गणितीय समझ विकसित करना तथा शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों से जोड़ना रहा। बच्चों ने उत्साहपूर्वक खेल-खेल में सीखने वाली गतिविधियों और गणितीय प्रदर्शनियों में भाग लिया। इसमेंअन्छा एवं नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा तीन के चयनित विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सीखने की प्रक्रिया को मजबूत बनाते हैं, बल्कि शिक्षा में आनंद और रुचि भी बढ़ाते हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जयशंकर प...