मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में चल रहे वीमेन इन इनोवेशन, नेटवर्किंग एंड ग्लोबल सॉल्यूशंस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन बुधवार को हो गया। यह सम्मेलन एमआईटी की संस्था मीटमाई के सहयोग से किया गया। एमआईटी की पीआरओ चेतना सागर ने बताया कि सम्मेलन में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ विवि की न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. कुसुम सिन्हा ने कहा कि उनका कार्य स्ट्रोक और अल्ज़ाइमर जैसी बीमारियों के उपचार में नई दिशा प्रदान कर रहा है। ऑकलैंड ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूजीलैंड की डॉ. पारुल तिवारी ने कहा कि गणितीय मॉडल और कम्प्यूटेशनल अप्रोच के माध्यम से पर्यावरणीय और जैविक प्रणालियों की जटिलताओं को समझा जा सकता है। अमेरिका के मरसर कांटी कम्यूनिटी कॉलेज के डॉ. दुर्गेश सिन्हा ने कहा कि गणितीय मॉडल महामारी नियंत्रण में अत्यंत उपयोगी सि...