बहराइच, अप्रैल 26 -- बहराइच। अबकी बार इंटर व दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने गणित व हिंदी विषय में बेहतर अंक अर्जित किए हैं। खासकर जिले के टॉप टेन में जगह बनाने वाले ज्यादातर मेधावी 90 फीसद से अधिक अंक इन दोनों विषयों में अर्जित किए हैं। जबकि विज्ञान के साथ कला विषय ने मेधावियों को चौकाया है। शिक्षक संत कुमार चौबे बने बताया कि गणित व हिंदी विषयों पर आगे की तैयारी को देखते हुए छात्र ज्यादा ध्यान देते हैं, जबकि कला पर विद्यालय स्तर पर भी उतना जोर नहीं दिया जाता है। मेधावियों को हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए हर विषय पर अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए, ताकि आगे बढ़ने प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके लिए हर क्षेत्र का दरवाजा खुला रहे। इंटर के टॉपर मोहम्मद ताहिर ने गणित में 97 व हिंदू में 95 अंक अर्जित किए हैं, जबकि सारिका मिश्रा व का...