सहारनपुर, सितम्बर 5 -- जिले में गणपति महोत्सव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इसके तहत नदियों और नहरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इसके साथ ही रूट डायवर्जन प्लान भी लागू होगा। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि शनिवार को अनंत चतुदर्शी पर गणपति महोत्सव संपन्न हो जाएगा। लोग नदियों और नहरों पर भगवान गणपति की मूर्ति विसर्जन करने को पहुंचेंगे। इसको लेकर नदियों और नहरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इसके साथ ही गंगोह रोड स्थित मानकमऊ पूर्व यमुना नहर पर श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में आएंगे। इसी को देखते हुए गंगोह-सहारनपुर मार्ग शनिवार की सुबह दस बजे रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जो अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा। इसके साथ ही नकुड़ की ओर शहर की तरफ आने वाले श्रद्धालुओं और परीक्षाओं में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों ...