सहरसा, सितम्बर 7 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।गणपति बप्पा मोर्या, अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारे साथ शनिवार को नम आखों से श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को विदाई दिया। शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक धड़कन कहे जाने वाले गणेश महोत्सव का समापन इस बार भी भव्यता, उल्लास और भक्तिभाव के संगम के साथ हुआ। शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी पोखर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह 7 बजे गणपति बप्पा की विशेष पूजा का शुभारंभ हुआ। जिसमें आचार्यों और पंडितों के निर्देशन में गणेश प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। पूरे परिसर में ॐ गं गणपतये नमः और वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ जैसे पावन मंत्रों की गूंज सुनाई दे रही थी।विशेष पूजा के बाद सुबह 11 बजे हवन का आयोजन हुआ। आचार्यों के निर्देशन में हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित हुई और मंत्रों के ...