बागेश्वर, सितम्बर 6 -- बागेश्वर। बिलौना में आयेाजित गणेश महोत्सव का मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया है। बाबा बागनाथ की नगर गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के गूंज से गुंजायमान रही। शनिवार की सुबह कार्यक्रम स्थल में विशेष पूजा अर्चना हुई। अपराह्न एक बजे बार मूर्ति का नगर भ्रमण हुआ। भ्रमण के बाद मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जन किया गया। इस दौरान लोगों में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस मौके पर तेज सिंह, चतुर सिंह, सभासद विक्की सुयाल, कैलाश गढ़िया, पूरन सिंह, हिमांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...