गाजीपुर, अगस्त 29 -- सैदपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को देर रात नगर के अतिप्राचीन मन्दिर बूढ़ेनाथ महादेव का परिसर गणपति बप्पा मोरया की गूंजने लगा। उल्लास और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दस दिवसीय गणेशोत्सव का शुभारम्भ हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने भगवान गणेश की आरती उतारी। नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में गणेश उत्सव समिति द्वारा विघ्नहर्ता गणेश उत्सव के दस दिवसीय पूजन का शुभारम्भ हुआ। रात्रि को गजानन के अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ी। इस दौरान पहले दिन ही पूरा मन्दिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ भरी हुई थी और गणपति बप्पा मोरया के नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने पूजन अर्चन कर एवं आरती कर पूजा का शुभारंभ किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। पूजन में नायब ...