बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। शहर के पंडालों में वैदिक मंत्रों के बीच स्थापित गणेश प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा-अर्चना की। भक्तों ने आरती करके प्रसाद का वितरण किया। अगले 10 दिनों तक पंडालों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज रहेगी। श्रद्धालुओं ने गणेश चतुर्थी को भगवान गणपति का जन्मोत्सव के रूप में मनाया। इसके साथ तमाम श्रद्धालुओं ने अपने घरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन शुरू किया। कंपनीबाग, गांधीनगर, करूआ बाबा चौक सहित शहर के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंगल बाजार में स्थापित गणपति प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। श्रद्धालुओं ने फूल, फल, दूर्वा और मोदक आदि से पूजन किया। विधिविधान से पूजन बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान ग...