औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर परिसर सोमवार की शाम गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान भक्ति और उत्साह के रंग में रंग गया। श्री भूमि गणपति पूजा समिति के तत्वावधान और सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित गणेश महोत्सव के छठे एवं अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विसर्जन से पूर्व आचार्य बजरंगी दूबे ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए नगर भ्रमण पर निकले। यात्रा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर एनएच-139 मार्ग से होते हुए सब्जी मंडी, काली मंदिर, बेल मोड़, दुर्गा चौक, थाना मोड़ होते हुए हनुमान गढ़ी पहुंची, जहां पुनपुन नदी तट पर प्रतिमा विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा में भगवान शिव-पार्वती, गणेश और राधा-कृष्ण की झांकियों...