मेरठ, सितम्बर 2 -- शहर में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणपति बप्पा के जयकारों से क्षेत्र गूंज रहा है। सोमवार को शहर में कई स्थानों से भगवान गणपति विसर्जन यात्रा निकाली गई। गाजेबाजे के साथ गणपति बप्पा को क्षेत्र का भम्रण कराकर विदा किया गया। सदर दुर्गाबाड़ी मंदिर के पास श्री गणेश मंदिर में विराजमान गणपति बप्पा के पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मोदक का भोग लगाकर पूजा अर्चना की। खंदक बाजार हनुमान गली, सदर दाल मंडी बुंदेला गली में पंडाल में विराजमान गणपति बप्पा का विधि विधान से पूजन किया। दिन में पूजन और शाम को महाआरती में गणपति बप्पा का आह्वान किया। वहीं, सदर धानेश्वर महादेव मंदिर, आदर्श नगर स्थित गणपति मंदिर, न्यू मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर महादेव मंदिर, साकेत स्थित शिव मंदिर में गणपति पूजन किया गया। सदर गंज बाजार चौक स्थित...