सहारनपुर, सितम्बर 5 -- महानगर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिली। शहर के विभिन्न कॉलोनियों से श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लेकर भव्य शोभायात्रा के रूप में मानममऊ बड़ी नहर पहुंचे। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर नाचे। पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने रास्ते भर गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को बधाई दी और भाईचारे का संदेश दिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस उत्सव में शामिल होकर उल्लास से सराबोर दिखे। महिलाओं ने भी पारंपरिक परिधानों में भागीदारी कर माहौल को और रंगीन बना दिया। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी भी पूरी तरह मुस्तैद रही। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने जल में गणपति बप्पा का विधिवत पूजन कर विदाई दी ...