विकासनगर, सितम्बर 6 -- रिमझिम फुहारों के बीच गणपति के भजनों पर नाचते, गाते श्रद्धालु और सड़कों पर उड़ता गुलाल। यह नजारा शनिवार को पछुवादून में सेलाकुई से लेकर डाकपत्थर तक गणपति महोत्सव के दौरान दिखाई दिया। हर ओर बप्पा के जयकारों की गूंज रही। भजन संध्या और आरती में श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए। सेलाकुई में गणपति विसर्जन के बजाय शोभा यात्रा निकाल कर दुबारा प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया। सेलाकुई में ढोल नगाड़ों के साथ शिव मंदिर से गणेश मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा से पूर्व गणपति बप्पा का अलौकिक शृंगार किया गया। ढोल-नगाड़ों की धुन और भक्ति गीतों पर नाचते हुए श्रद्धालु कस्बे के कई स्थानों से शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर हरिपुर, निगम रोड, मुख्य बाजार सेलाकुई की परिक्रमा कर दोबारा मंदिर म...