बदायूं, सितम्बर 8 -- रुदायन। नगर में गणपति प्रतिमा का पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान युवा और बच्चों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और मस्ती की। नगर के बैंक रोड के समीप भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई, जिनका सप्ताह भर से पूजा पाठ किया जा रहा था। प्रतिमां के विसर्जन से पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। वरिष्ठ भाजपा नेता चेयरमैन प्रतिनिधि मुरली मनोहर गुप्ता ने कहा कि गणेश चतुर्थी हमें सिखाती है कि हर अंत एक नई शुरुआत का प्रतीक होता है, और जीवन हमेशा बदलता रहता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है, जो जाति और धर्म से परे सभी को एकजुट करता है। इस मौके पर दया शंकर शर्मा, रवि गुप्ता, केपी शर्मा, मृदुल गुप्ता, अजय गुप्ता, रंजीत चौधरी, चुनमुन गुप्ता, ललितेश चौधरी, सुरेंद्र सिंह चौधरी, भु...