आगरा, अगस्त 31 -- ताज नगरी फेस टू स्थित ताज रॉयल सोसायटी में रविवार को पांच दिवसीय गणेश उत्सव के बाद गणपति विसर्जन किया गया। गणपति विसर्जन के दौरान सोसायटी का माहौल भक्तिमय बना रहा। गणेशोत्सव के प्रति लोगों की श्रद्धा सोसायटियों में चारों और देखने को मिल रही है। इस दौरान सोसायटी गणपति के जयकारों से गूंज उठी। सोसायटी के गलियारों में भगवान विघ्नहर्ता की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। निवासियों ने जमकर गुलाल उड़ाया और ढोल-ताशों के साथ गणपति भगवान की शोभा यात्रा निकली। जिसके बाद प्रतिमा को विधि विधान से वेद मंत्रों के बीच कार्यक्रम स्थल बने पानी के कुंड में विसर्जन कर दिया गया। विसर्जन के साथ ही सभी निवासियों ने सुख समृद्धि व निरोगी होने की कामना करते हुए गणपति भगवान से अगले बरस आने की कामना की। विसर्जन के कार्यक्रम के बाद देर शाम तक सोसायटी में...