औरंगाबाद, अगस्त 31 -- हसपुरा बाजार के पश्चिम मुहल्ला स्थित श्री रामजानकी धर्मशाला के ठाकुड़बारी प्रांगण में चल रहे दस दिवसीय श्री गणपति महोत्सव के दौरान स्थापित की गई। भगवान गणेश जी का मूर्ति को दर्शन व पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को हसपुरा, तेतराही, चौराही, उचित बिगहा, ईटवां, कनाप रोड समेत अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। महोत्सव में श्री भास्कर नगर सेवा कमिटी द्वारा तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कार्यक्रम महाआरती के बाद होगा। अध्यक्ष पिंटू चौधरी ने बताया कि 1 और 2 सितंबर को नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और 3 सितम्बर को क्रिशु जागरण मंडली औरंगाबाद द्वारा भक्ति जागरण व शिव तांडव समेत अन्य झांकीयां प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही सिंगर निशा गुप्ता और रंजन रसीला द्वारा भक्ति जागरण...