गिरडीह, अगस्त 30 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में हवन-पूजन के साथ भक्तिमय माहौल में गणेश पूजा का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। इस दौरान जमुआ प्रखण्ड के करिहारी ग्राम स्थित कृष्णा चौक में गणेश जी के 25 किलो के लड्डू की बोली लगाई गई। सर्वोच्च बोली स्थानीय करिहारी निवासी अमुक यादव पिता स्व. सहदेव यादव ने 67100 में लगा कर लड्डू अपने नाम कर लिया। जिसकी घोषणा स्थानीय करिहारी पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव ने की। साथ ही अमुक यादव की मां यशोदा देवी के हाथों मुखिया संजय यादव, दिनेश यादव, अप्पू पांडेय, अमित राम, सुखदेव यादव, राजकुमार वर्मा सहित कई लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से सिद्धि विनायक गणपति जी के 25 किलो ग्राम के लड्डू को सौंपा गया। इसके उपरांत करिहारी ग्राम का भ्रमण के बाद गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया...