बदायूं, अगस्त 30 -- 27 अगस्त को श्रीगणेश चतुर्थी के पर्व पर जनपद भर में सार्वजनिक स्थलों और मंदिरों से लेकर घर-घर तक गणपति बप्पा विराजमान हैं। भगवान गणेश की पांडालों में सुबह और शाम व रात को कथाओं के माध्यम से गुणगान किया जा रहा है। श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर भगवान गणेश महोत्सव से महौल भक्तिमय हो गया है। शुक्रवार को शहर के शिव मंदिर भोले धाम पर श्रीगणेश उत्सव के तीसरे दिन विशाल आरती कार्यक्रम हुआ। सबसे पहले सुबह योग गुरु अनमोल शर्मा ने सभी भक्तों को योग सिखाया। इशांत मिश्रा और निशांत शर्मा ने गणेशजी का पूजन किया। गणेश प्रस्तुति लोकेश सागर ने बहुत सुंदर आवाज में कथा सुनाई। जिससे सभी भक्त मंत्र मुग्ध हो गए। ऋतिक सक्सेना ने शिव प्रस्तुति का पाठ सुनाया। व्योम शर्मा आकाश मिश्रा ने प्रसाद व्यवस्था में सहयोग किया। मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष ...